अल्मोड़ा में पुष्प वर्षा (showering flowers) कर पुलिस और मेडिकल कर्मियों का किया सम्मान

अल्मोड़ा:14 मई 2020-जिला व्यापार मण्डल ने जनपद सीमा अन्तर्गत महत्वपूर्ण लोधिया चेक पोस्ट में जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा नियुक्त पुलिस अधिकारियों एंव कर्मियों और…

vyap1

अल्मोड़ा:14 मई 2020-जिला व्यापार मण्डल ने जनपद सीमा अन्तर्गत महत्वपूर्ण लोधिया चेक पोस्ट में जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा नियुक्त पुलिस अधिकारियों एंव कर्मियों और मेडिकल कर्मियों का पुष्प वर्षा(showering flowers) कर सम्मानित किया।

must read it

लोधिया चैक पोस्ट में तैनात मेडिकल नोडल अधिकारी डा. वाई.एस रावत, डा. ऋचा चौहान,फार्मसिस्ट मदन प्रकाश, लोधिया चौकी प्रभारी एस.आई सौरभ कुमार, काँस्टबिल अनिल कुमार, दिनेश रावत, देवेन्द्र तोमक्याल, केवल कुमार, सतीश उपाध्याय, रजनी बघरी, मंजू खाती, आनन्द नबियाल, अर्जुन, रविन्द्र कुमार आदि को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।

showering flowers

see video

इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने कहा कि जिस निष्ठाभाव से अपनी जान एंव परिवार की चिन्ता छोड़कर पुलिसकर्मी एंव मेडिकल टीम सहित पर्यावरण मित्र धरातल में आम जनता की सुरक्षा के लिए असाधारण कार्य कर रहे हैं।

ऐसे धरातलीय कोरोना फाइटर्स के हौंसले की जितनी तारीफ की जाय, उतनी कम हैं। उन्होंने कहा कि जिला व्यापार मण्डल ऎसे कोरोना योद्धाओं को जनपद में जगह जगह पर उनके होंसले के लिए उनका उत्साहवर्धन कर उनके सेवाभाव की प्रशंसा कर उनके साथ खड़ा हैं।


इस मौके पर श्री वर्मा के साथ सलाहकार त्रिलोचन जोशी, जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, संयुक्त महामंत्री विनीत बिष्ट, वरिष्ठ व्यापारी आशीष वर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल आदि शामिल थे।