जल्द ही दूर हो जाएगी वैक्सीन VACCINE की कमी, अगले महीने सरकार को 10 करोड़ डोज देगी यह कंपनी

देशभर में चल रही वैक्सीन VACCINE की कमी शीघ्र ही दूर होने वाली है। प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी सिरम इंस्टीट्यूट ने केंद्र सरकार को लिखे…

covid-19 vaccine

देशभर में चल रही वैक्सीन VACCINE की कमी शीघ्र ही दूर होने वाली है। प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी सिरम इंस्टीट्यूट ने केंद्र सरकार को लिखे एक पत्र में कहा है की चुनौतियों से जूझते हुए उनके कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं और सिरम इंस्टीट्यूट अगले महीने दस करोड़ डोज की आपूर्ति करेगा।

गैर मुस्लिम शरणार्थियों को CAA के बिना ही मिलेगी भारत की नागरिकता, गृह मंत्रालय ने मांगे आवेदन

कंपनी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब देश भर में कोरोना वायरस के टीके की भारी कमी चल रही है। कंपनी के इस बयान से टीकाकरण अभियान को एक राहत मिली है।

Uttarakhand में घट रहा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, 1226 नये केस, 32 ने गंवाई जान

गृह मंत्रालय को लिखे अपने पत्र में कंपनी ने कहा है कि वह अगले महीने 10 करोड़ डोज का उत्पादन करेगा, जो कि मौजूदा माह के उत्पादन 6.5 करोड़ से कई अधिक होगा।

Pithoragarh- महामारी के बीच बिना अनुमति के नहीं बांट सकेंगे राशन