अल्मोड़ा के तुषार की लघु फिल्म फुटबाल फीवर (short film Football Fever) को गोल्ड मैडल

short film Football Fever

Almora’s Tusshar’s short film Football Fever is a gold medal

अल्मोड़ा, 05 नवंबर 2020- लघु फिल्म के निर्माता अल्मोड़ा नगर निवासी तुषार साह की लघु फिल्म फुटबॉल फिवर (short film Football Fever) केन्या स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिबल के लिए चयनित हुई है।

सीएम त्रिवेन्द्र रावत (CM Trivendra Rawat) के अल्मोड़ा दौरे को लेकर बीजेपी ने शुरु की तैयारियां, 27 जनवरी को आएंगे अल्मोड़ा!

तुषार नगर के रंगकर्मी धनंजय साह के पुत्र और बिजेन्द्र लाल साह के पौत्र हैं| तुषार एएएफटी सिनेमेटोग्राफी में डिप्लोमा कर चुके हैं। इसके बाद से वह स्वतंत्र रूप से कार्य करते हुए लघु फिल्म, विज्ञापन फिल्में, गीत के वीडियो आदि का निर्माण कर रहे हैं।

निर्माता तुषार की फुटबॉल फिवर लघु फिल्म केन्या स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हुई है। फिल्म को गोल्ड मेडल और बेस्ट साउंड अवार्ड मिला है। इसी नवंबर माह में उनकी फिल्म पुरस्कार के लिए चयनित हुई है। उनको यह पुरस्कार मिलने पर लोगों ने अपार हर्ष व्यक्त किया है| अगस्त 2020 में निर्मल पांडे स्मृति फिल्म समारोह में उनकी लघु फिल्म पलछिन भी पुरस्कृत हो चुकी है|

उत्तराखंड कैबीनेट (Uttarakhand cabinet)- चौखुटिया में केन्द्रीय विद्यालय के लिए उपलब्ध कराई गई जमीन पढ़ें पूरी खबर

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/