Shopping in festivals, do not pay attention to tempting things, show wisdom
उत्तरा न्यूज:: त्योहार में सस्ती खरीदारी को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई देता है।
लोग खरीदारी की अपनी योजना को त्यौहारी सीजन तक टालते हुए त्यौहारों पर जमकर खरीद करते हैं।
ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार भी तैयार रहता है।और तरह तरह की योजनाओं को लेकर ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास करते हैं।
लेकिन मार्केटिंग की इस तकनीक में क्या वास्तव में ग्राहकों का फायदा होता है। क्या प्रोडेक्ट की कीमत वाकई कम हो जाती है या ग्राहकों को सही में उत्पाद कम कीमत पर मिलता है, इसे प्रचार के दौर में समझ पाना बेहद मुश्किल है।
छोटे- छोटे शहरों व कस्बों में इन दिनों ऑफर्स की भरमार है।
फेस्टिवल में सस्ते दिन के ऑफर चल रहे हैं।
खरीदारी में बंपर डिस्काउंट का लाभ देने की बात हो रही है तो क्रेडिट कार्ड पर लुभावने ऑफर की डील देने की बात हो रही है।
कैश बैक, नो कॉस्ट EMI ऑफर चल ही रहे हैं तो अब नो कॉस्ट EMI,बिना अतिरिक्त ब्याज,शुल्क भुगतान किए EMI की सुविधा के अलावा जीरो प्रतिशत ब्याज पर प्रोडेक्ट देने की योजनाएं दिख रही हैं।
कोई कैश बैक ऑफर दे रहा है तो कोई बंपर ईनाम की योजना ग्राहकों के सामने ला रहा है। बाजार में भीड़ भी दिख रही है।
यहां पर खरीदारी करने वाले लोग कई बार असमंजस में पड़ जाते हैं, यहां पर ध्यान देने की बात यह है कि कोई भी दुकानदार घाटे का व्यवसाय नहीं करता है, ईएमआई सुविधा देने वाली संस्थाएं केवल सेवा के लिए उधार नहीं दे रही हैं।
सभी कमाने के लिए बाजार में आए हैं। ऐसे में जब भी बाजार में खरीदारी करने जाएं तो जरूर क्वैरी करें, अन्य दुकानों, प्रतिष्ठानों और वेबसाइटों का विजिट करें।
यहां पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि कोई भी जीरो प्रतिशत स्कीम की प्रोसेसिंग फीस, इएमआई के छुपे चार्ज और अन्य शुल्क क्या हैं?
इसके अलावा ग्राहकों को चाहिए कि वह त्योहारी सीजन के लिए बजट तैयार करें, बजट के इतर कोई भी खर्च करने से बचें साथ ही
त्योहार में अलग-अलग ऑफर के बारे में समझें
फेस्टिव सीजन में कैश/डेबिट कार्ड से ही खरीदारी करें , आपका जरूरी सामान जहां सस्ता मिल रहा है, वहीं से खरीदें। लुभावने स्कीम कई बार जेब पर भारी पड़ सकते हैं।