आइसक्रीम में व्हिस्की मिलाकर बेच रहा था दुकानदार, बच्चों को नशा बेचने पर किया गिरफ्तार

हैदराबाद का एक दुकानदार अपने जरा सी फायदे के लिए बच्चों को नशे की तरफ धकेल रहा था। जिस पर आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई…

Shopkeeper selling ice cream mixed with whiskey, arrested for selling drugs to children

हैदराबाद का एक दुकानदार अपने जरा सी फायदे के लिए बच्चों को नशे की तरफ धकेल रहा था। जिस पर आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आइसक्रीम पॉर्लर को सीज कर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।


यह दूकानदार आईसक्रीम में व्हिस्की डालकर बच्चों को बेच रहा था।
हैदराबाद के जुबली हिल्स एरिया में आबकारी पुलिस ने छापेमारी की। अरिको कैफे में आबकारी पुलिस ने पाया कि आइसक्रीम में व्हिस्की इंफ्यूज करके बेचा जा रहा है। इस आइसक्रीम का सेवन बच्चे भी कर रहे हैं। पुलिस ने करीब 11.5 किलो आइसक्रीम सीज किया है। जब्त किए गए आइसक्रीम में व्हिस्की मिलाया गया था।

आबकारी पुलिस ने बताया कि अरिको कैफे में आइसक्रीम में व्हिस्की मिलाकर बेचने की सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर रेड कर काफी मात्रा में आइसक्रीम को सीज किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक किलो आइसक्रीम में यह लोग 60 एमएल व्हिस्की मिलाते थे। अल्कोहल बेस्ड आइसक्रमी को काफी महंगी कीमत पर बेचा जाता था। पुलिस ने 11.5 किलो आइसक्रीम और 100 पाइपर व्हिस्की जब्त किया है।

आइक्रीम पार्लर का संचालक व्हिस्की मिले हुए आइसक्रीम का प्रचार-प्रसार फेसबुक पर किया करते थे। बेखौफ होकर यह अपना धंधा कर रहे थे। यह पार्लर जुबली हिल्स एरिया में काफी पापुलर है। काफी संख्या में युवा और बच्चे यहां आइसक्रीम खाने आते हैं। एक्साइज सुपरिंटेंडेंट प्रदीप राव ने बताया कि बच्चों को व्हिस्की वाला आइसक्रीम बेचना अपराध है। यह आबकारी अधिनियम 34ए के तहत ऑफेंसिव है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।