Champawat: काली कुमाऊं की वादियों में चल रही है चक्रव्यूह(film Chakravyuh) फिल्म की शूटिंग

shooting of the film Chakravyuh is going on in the valleys of Champawat चम्पावत, 22 फरवरी 2022— काली कुमाऊं चंपावत की ​वादियों में इन दिनों…

film Chakravyuh

shooting of the film Chakravyuh is going on in the valleys of Champawat

चम्पावत, 22 फरवरी 2022— काली कुमाऊं चंपावत की ​वादियों में इन दिनों चक्रव्यूह फिल्म (film Chakravyuh) की शूटिंग चल रही है। यह फिल्म शैक्सपीयर के नाटक ओथेलो(othello) पर आधारित है।

इस फिल्म को एशिया की क्षेत्रीय फिल्मों में काम करने वाली पहली महिला डायरेक्टर सुशीला रावत निर्देशित कर रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि इससे चंपावत जनपद की खूबसूरत वादियों व पर्यटकों स्थलों को फिल्मी दुनिया में अलग पहचान मिलेगी।

बीते दिवस यानि सोमवार को घटोत्कछ मंदिर में डीएम विनीत तोमर ने विधिवत पूजा अर्चना कर शूटिंग की शुरूआत कर film Chakravyuh का पहला मुहूर्त शॉट शूट किया गया।


बताया जा रहा है कि film Chakravyuh की कहानी शैक्सपीयर(Shakespeare) के बहुचर्चित नाटक ओथेलो पर आधारित है।

इस फिल्म के निर्माता संजय जोशी व सुधीर धर है। फिल्म का निर्देशन उत्तराखंड फिल्म जगत की जानी-मानी सुप्रसिद्ध डायरेक्टर सुशीला रावत कर रही है।

film Chakravyuh

film Chakravyuh की कहानी सुशीला के हिन्दी नाटक प्रेम आहुति पर आधारित है। जिसको उन्होंने शैक्सपीयर(Shakespeare) के बहुचर्चित नाटक ओथेलो(othello) को केन्द्र में रख कर लिखा था।

बताया कि इस फिल्म की पटकथा, संवाद व गीत भी सुशीला ने ही लिखा है। फिल्म की शूटिंग चम्पावत की खूबसूरत वादियों में, वीर घटोत्कच्छ मंदिर,चाय बागान,मल्ली चावकी,पैईती, देवालीखाल,व लोहाघाट के बापरू, मरोडख़ान व एबट माउंट में होगी।

इस फिल्म में उत्तराखंड फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार काम कर रहे हैं। इसमें राजेश नौगांई, पदमेंदर रावत, रणबीर चौहान, खुशहाल सिंह बिष्ट,हेम पंत,कुलदीप असवाल,अजय बिष्ट,प्रदीप नैथानी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, तथा महिला कलाकार हैं वन्दना सुन्द्रियाल, भावना नेगी,पिंकी नैथानी व किरन लखेड़ा प्रमुख हैं।

http://Viral video-आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने किया यह काम, सभी कर रहे हैं सलाम(salute)

फिल्म के कोरियोग्राफर अंकुश सकलानी हैं,और संगीत निर्देशक उत्तराखंड संगीत जगत के सुप्रसिद्ध संगीतकार राजेन्द्र चौहान हैं। फिल्म के सुंदर गीतों को कल्पना चौहान,रोहित चौहान,शिवानी भागवत व अमित खरे स्वर दिए हैं।

इस मौके पर समाजसेवी नरेंद्र लडवाल, सुनीता लडवाल, नीता जोशी, प्रकाश तिवारी, नीरज जोशी, गणेश रौतेला, हेम पंत, शंकर पाण्डेय, शरद जोशी आदि मौजूद थे।

http://शर्मनाक : 11 साल की बच्ची संग दरिंदगी, पहले किया रेप फिर कर दी हत्या