Shoking : तांत्रिक ने पहले आसमान से की पैसों की बारिश , बाद में जो हुआ वह पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान

कई लोग ऐसे होते है जो तंत्र मंत्र पर अधिक भरोसा करते है, जिससे कई लोगों को फायदा तो होता है लेकिन कई लोगों को…

n5979215861712389309911aa07bbb78d9b505500750ebced010bfa4619aedcdb20a9fbe1c068d100e94a95

कई लोग ऐसे होते है जो तंत्र मंत्र पर अधिक भरोसा करते है, जिससे कई लोगों को फायदा तो होता है लेकिन कई लोगों को नुकसान भी होता है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक अचंभित करने वाला मामला सामने आया है, यहाँ एक तांत्रिक ने श्मशान घाट से पैसे बरसाने का दावा किया है।

जिसमें तांत्रिक ने पहले अपने तंत्र विद्या की शक्ति से 23000 रुपए की बारिश करवाई जिसके बाद शमशान घाट लेकर गया जहां उसने करोड़ों रुपए के धन वर्षा का दावा किया।दरअसल, बिलासपुर के एक तांत्रिक के बारे में पीड़ित को जानकारी कृष्णा कुर्रे नाम के शख्स से हुई थी। जिसमें कृष्णा कुर्रे ने तांत्रिक के बारे में बताते हुआ कहा था वह तांत्रिक 5 लाख के बदले डेढ़ करोड़ रुपए की बारिश तांत्रिक करवा सकता है।

यह बात सुनकर पीड़ित लालच में आया और झांसे में फंस गया और शख्स कहे मुताबिक दगौरी के शमशान घाट पहुंच गया। भरोसा जीतने के लिए पहले तांत्रिक ने आसमान से पैसों की बारिश का ढोंग किया, जब पीड़ित को तांत्रिक पर विश्वास हो गया तो उसने डेढ़ लाख रुपये तांत्रिक को दे दिए। तांत्रिक ने यह बोला कि वह डेढ़ लाख रुपये केवल जड़ी बूटियां के नाम पर ले रहा है, जब पैसों की बारिश होगी उसमें भी उसे कुछ हिस्से चाहिए। वही जब तांत्रिक ने पैसे ले लिए तो उसने पीड़ित को शमशान घाट पर शक्तिशाधना करने के लिए बैठा दिया। जिसके बाद तांत्रिक यह कहकर अपने कुछ साथियों के साथ वहां से चला गया कि यह जगह शक्ति साधना के लिए नहीं है।

वह किसी दूसरी जगह से तंत्र करेगा तथा यहां पैसों की बारिश होगी। मौके पर पीड़ित के साथ कृष्णा कुर्रे उपस्थित था। जब तंत्रिका लौट कर वापस नहीं आया तो उन्हें एहसास हुए की उनके साथ ठगी हुई है, जिसके रात 3 बजे बिल्हा थाने में पहुंचकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराधी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही मामले में तांत्रिक सहित दूसरे लोग अब तक फरार बताए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त तांत्रिक का साथी कृष्णा कुर्रे अब पुलिस की हिरासत में है।