रुला देने वाली खबर, अल्मोड़ा में मॉं ने अपने 11 माह के बच्चे के साथ खाया विषाख्त पदार्थ, बच्चे की मौत, मॉं गंभीर

Shocking news, mother consumed poisonous substance with her 11 month old child in Almora, child died, mother serious अल्मोड़ा, 27 अगस्त 2024 अल्मोड़ा के देघाट…

Shocking news, mother consumed poisonous substance with her 11 month old child in Almora, child died, mother serious

अल्मोड़ा, 27 अगस्त 2024 अल्मोड़ा के देघाट क्षेत्र में एक महिला ने अपने 11 माह के पुत्र के साथ विषाख्त पदार्थ का सेवन कर लिया।


इस झकझोर देने वाली घटना में बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।


घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह देघाट थाना क्षेत्र के तल्ला खल्डुवा निवासी महेंद्र राम की अपनी पत्नी दिव्या देवी उम्र 26 से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दिव्या को यह इतना नागवार गुजरा की वह अपने 11 माह के बेटे निखिल को लेकर घर से चली गई।


दिन में देघाट बाजार से करीब 500 मीटर दूरी पर स्थित गंगानगर के पास दिव्या व उसका बेटा निखिल अचेत अवस्था में पड़े मिले। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 में दी। दोनों को सीएचसी देघाट लाया गया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। जबकि दिव्या को प्राथमिक उपचार के बाद 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से हायर सेंटर रानीखेत रेफर कर दिया गया है।


थाना देघाट के एसआई हरविंदर कुमार ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब 1.30 बजे अस्पताल से घटना की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत अस्पताल भेज दिया है।


लोगों का दिव्या व महेंद्र के आपसी झगड़े में 11 माह का मासूम काल के गाल में समा गया।​ रोष में एक मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को ​विषाक्त पदार्थ ​पिलाया और फिर उसे खुद भी पी लिया।
इधर पुलिस‌ के अनुसार पूछताछ में महिला के पति महेंद्र राम ने बताया कि मंगलवार सुबह किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया था।​

लेकिन महिला इतना बड़ा खौफनाक कदम उठा लेगी उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी। महेंद्र का दिव्या से तीन साल पहले विवाह हुआ था। निखिल उनकी इकलौती संतान थी। एसआई हरविंदर सिंह ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।