पालिका के नए वार्ड रैलापाली पहुंची निर्दलीय प्रत्याशी शोभा जोशी

मतदाताओं के बूथ के दूर होने की शिकायत को लेकर निर्वाचन कार्यालय तक पहुंचाई अल्मोड़ा-: नगर पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी शोभा जोशी ने शुक्रवार…

IMG 20181102 WA0074

मतदाताओं के बूथ के दूर होने की शिकायत को लेकर निर्वाचन कार्यालय तक पहुंचाई

IMG 20181102 WA0074 1

अल्मोड़ा-: नगर पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी शोभा जोशी ने शुक्रवार को नए वार्ड रैलापाली के न्यूइंदिरा काँलोनी मोहल्लों में चुनाव प्रचार किया, उन्होंने आगामी पालिका चुनावों में ईंट चुनाव चिह्न में मोहर लगाकर उन्हें आशीर्वाद देने की अपील की| उन्होंने बताया कि न्यू इंदिरा कालोनी के वाशिंदों का बूथ प्रा.वि. रैलापानी बनाया गया है जिससे लोगों में नाराजगी है उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने निर्वाचन विभाग को लिखित शिकायत दी है| चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ कई समर्थक मौजूद थे|