शिवराज बने यूकेडी के जिलाध्यक्ष, संगठन के जिला सम्मेलन में हुआ चुनाव

अल्मोड़ा- यूकेडी के युवा नेता शिवराज बनौला को संगठन का नया जिलाध्यक्ष चुना गया है, नगर पालिका सभागार मे उत्तराखण्ड क्रांति दल का जिला सम्मेलन…

अल्मोड़ा- यूकेडी के युवा नेता शिवराज बनौला को संगठन का नया जिलाध्यक्ष चुना गया है, नगर पालिका सभागार मे उत्तराखण्ड क्रांति दल का जिला सम्मेलन में बनौला को जिलाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया|
सम्मेलन में जिलाध्यक्ष पद हेतु तीन आवेदन प्राप्त हुए तीनों आवेदको से आपस में बात कर आम राय बनाने का अवसर दिया गया सहमति न बनने पर उपस्थित सदन मे हाथ उठाकर अध्यक्ष पद हेतु राय मांगी गयी जिस पर शिवराज बनौला के नाम पर आम सहमति बनी उसके बाद केन्द्रीय कमेटी की ओर से पर्यवेक्षक ब्रहमानंद डालाकोटी ने शिवराज बनौला को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया, नव नियुक्त जिलाध्यक्ष शिवराज ने संगठन को मजबूती देने व युवाओं को अधिक से अधिक संगठन से जोड़ने की बात कही|
इस अवसर पर सम्मेलन मे उत्तराखंड की राजधानी गैरसैण बनाये जाने, विकास प्राधिकरण का विरोध करने, पेयजल समस्या के समाधान हेतु पिण्डर योजना का निर्माण किये जाने विधान सभा क्षेत्रों जनपदों का भौगोलिक आधार पर परिसीमन किये जाने सहित अनेक प्रस्ताव पारित किये गये जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने कहा कि शीघ्र जिला कमेटी का गठन करने के साथ -साथ ब्लाक कमेटियों का गठन कर दल की नीतियों के अनुरूप विकास कार्यो के लिए संघर्ष की घोषणा की जायेगी।


सम्मेलन में चुनाव पर्यवेक्षक ब्रहमानंद डालाकोटी, सह पर्यवेक्षक गिरीश साह, मुमताज कश्मीरी, केएल आर्य, महेश परिहार, गोपाल मेहता, गिरीश गोस्वामी, दिनेश जोशी, देवेश आर्य, हरीश जोशी, दौलत सिंह बग्ड्वाल, दुर्गा दत्त भट्ट, गोपाल बनौला, शिवराज महरा, महेश पाण्डेय,दीवान राम, पान सिंह फर्त्याल, रविन्द्र बिष्ट, देव नाथ, शंकर दत्त, बसन्त बल्लभ जोशी, नवीन डालाकोटी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।