परिवर्तन- फिर से मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार, शिवराज सिंह चौहान ने ली शपथ

मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट ने एक नया मोड़ ले लिया है। देर रात राजभवन में आयोजित सादे कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान को राज्यपाल…

Screenshot 2020 03 24 07 57 45 379

मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट ने एक नया मोड़ ले लिया है। देर रात राजभवन में आयोजित सादे कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान को राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई जिसके बाद अब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई है। शिवराज सिंह ने चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का इतिहास भी रच दिया है।

मुख्यमंत्री पद संभालते ही शिवराज सिंह चौहान ने सभी बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना से लड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और अनेक विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में आए मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं इस्तीफा दे दिया था।