19 को भजनपुर व 29 को दिगालीचोड़ में होगा बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन                       

चम्पावत। बहुआयामी लाभ एवम जन सामान्य और अधिकारियों के मध्य संवाद कायम करने 19 दिसम्बर को विकासखंड चम्पावत की तहसील टनकपुर के राजकीय इण्टर कालेज…

चम्पावत। बहुआयामी लाभ एवम जन सामान्य और अधिकारियों के मध्य संवाद कायम करने 19 दिसम्बर को विकासखंड चम्पावत की तहसील टनकपुर के राजकीय इण्टर कालेज भजनपुर तथा 29 दिसम्बर को विकासखंड लोहाघाट के राजकीय इन्टर कालेज दिगालीचौड़ में प्रातः 11 बजे से सांय 3 बजे तक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन होगा। बहुउद्देश्यीय शिविर जिलाधिकारी एसएन पाण्डे की अध्यक्षता में आयोजन किया जाना है।  जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभाग के स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की गहन जानकारी जन सामान्य को देंगे। उन्होंने कहा है कि स्थल पर ही पात्र लाभार्थियों को पेंशन, छात्रवृत्ति, आयुष्मान योजना, नंदा गौरा योजना से आच्छादित करने के साथ पर्वतीय, आय, जाति, स्थायी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र भी निर्गत किए जायेंगे, परिवार रजिस्टर की एवं अन्य सुसंगत अभिलेखों की नकल मौके पर ही जारी की जायेगी। विद्युत, जलकल, टेलीफोन के बिलों को संशोधित व जमा किया जायेगा, कृषि, उद्यान, सहकारिता द्वारा बीज, उर्बरक, यंत्रों का वितरण करने के साथ ग्राम्य विकास विभाग द्वारा राशनकार्ड, बीपीएल कार्डों का सत्यापन भी शिविर में किया जायेगा। उन्होंने जनता जनार्दन से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।