Shivangi Singh first female rafel pilot
देश। भारत देश की वीर बेटियों ने सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। इसी का एक जीता जागता उदाहरण शिवांगी सिंह भी है। वाराणसी की शिवांगी सिंह राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट चुनी गई है। अंबाला एयरपोर्ट स्टेशन पर उन्हें राफेल विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिवांगी सिंह का चयन एयर फोर्स की फाइटर स्ट्रीम में 2019 में हुआ था। इससे पहले शिवांगी ने मिग 21 सहित अनेक विमान उड़ चुकी हैं। शिवांगी ने 2013 से 2016 तक बीएचयू सीएनसीसी का प्रशिक्षण भी लिया था।