सोमेश्वर के बयाला-खालसा बटुक भैरव मंदिर में शिव महापुराण कथा शुरू

Shiva Mahapuran Katha begins in Bayala-Khalsa Batuk Bhairav ​​Temple of Someshwar सोमेश्वर/ अल्मोड़ा, 28 मार्च 2024- सोमेश्वर क्षेत्र के बयाला -खालसा व फल्टा -चनोली के…

Screenshot 2024 0328 203445

Shiva Mahapuran Katha begins in Bayala-Khalsa Batuk Bhairav ​​Temple of Someshwar

सोमेश्वर/ अल्मोड़ा, 28 मार्च 2024- सोमेश्वर क्षेत्र के बयाला -खालसा व फल्टा -चनोली के मध्य श्री क्षेत्रपाल बटुक भैरव मन्दिर में 9वां श्री शिव महापुराण आरंभ हो गया है।
शिव महापुराण का आरंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में मंगल परिधानों के साथ पहुंची महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों जन व सन्त समाज ने महादेव जी के जयकारे लगाते हुऐ कलश यात्रा में बढ़चढ कर भाग लिया।
जानकारी देते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र कैड़ा ‘राजू’ ने बताया कि यह आयोजन स्वामी श्री श्री 1008 बालगोपालानन्द सरस्वती महाराज द्वारा किया जा रहा है जिसमें कथा यजमान गिरीश सिंह कैड़ा हैं जबकि कथावाचक की भूमिका भुवन चंद्र कांडपाल निभा रहे हैं। कथा का आयोजन 7 अप्रैल तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन कार्यक्रम के तहत शिव महापुराण दोपहर 01 बजे से 04 बजे तक चलेगा और रविवार 7 अप्रैल 2024 दोपहर 2 बजे
यज्ञ पूर्णाहुति एवं भण्डारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कथाश्रवण लाभ लेने की अपील की है।