यहां कुदरत ने दिलखोल कर की है मेहरबानी, नववर्ष मनाने पहाड़ों पर जा रहे हैं तो यह जगह है मुफीद

अल्मोड़ा:- नए वर्ष का स्वागत करने यदि आप पहाड़ों में जा रहे हैं और प्रकृति की सुंदरता के कद्रदान हैं तो अल्मोड़ा की यह वादियां…

अल्मोड़ा:- नए वर्ष का स्वागत करने यदि आप पहाड़ों में जा रहे हैं और प्रकृति की सुंदरता के कद्रदान हैं तो अल्मोड़ा की यह वादियां आपके जश्न में चार चांद लगा देंगी | हम बात कर रहे हैं हसीन वादियाें व हिमालय की पहाड़ियों के दर्शन का पर्यटन डेस्टीनेशन शीतलाखेत की | यहां प्रकृति के आकर्षित कर देने वाले नजारों के साथ ही प्रकृति के करीब रहने का हरदम अहसास होता है |


जनपद अल्मोडा़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल स्याही देवी शीतलाखेत में नववर्ष के आगमन पर तैयारियां जोरों पर हैं। इस क्षेत्र में स्थित होटलों, रिजार्टस, गेस्ट हाऊस, कैंपिंग साईट्स में  नववर्ष मनाने के लिए पर्यटकों द्वारा बुकिंग की जा रही हैं अधिकांश जगह 60-70 प्रतिशत कमरे आरक्षित हो गए हैं।
इस पर्यटक स्थल की खास बात यह है कि शीतलाखेत से हिमालय की विस्तृत श्रृंखला के दर्शन होते हैं।इसके अलावा पक्षी विहार, शान्त, प्राकृतिक पर्यटन के शौकीन पर्यटकों के लिए शीतलाखेत पसंदीदा जगह रही है।स्याही देवी मंदिर, ओडा़धार आदि स्थानों पर भी पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने जाते हैं | इसके अलावा पर्यटकों की को बोन फायर की सुविधा दी जाएगी |क्षेत्र में स्थित हिमाद्रि गेस्ट हाउस में भी पर्यटकों के आगमन के लिए खास तैयारिंया की जा रही हैं|