संकुल केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में बीते दिवस शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष गिरीश जोशी और विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम जोशी ने संयुक्त रूप से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर स्कूल के बच्चों की ओर से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन, कविताएं एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम जोशी ने सभी को जन्माष्टमी और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि श्री कृष्ण का जन्म असत्य पर सत्य की जीत के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि हमें पर्वों को बहुत धूमधाम से मनाना चाहिए।
विद्यालय के अध्यक्ष गिरीश जोशी ने कहा कि शिक्षक ही अशिक्षा के अंधकार को दूर करके उसे प्रकाश की ओर ले जाता है। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता भावना तिवारी ने विस्तार से जन्माष्टमी के बारे में बताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कृष्ण जन्म भाद्रपद मास की अष्टमी को मनाया जाता है।
आनंद भट्ट ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राधा कृष्ण का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु में हुआ था उनके पिता का नाम सर्वपल्ली वीर स्वामी कथा माता का नाम सीतामढ़ी था।उन्होंने अपना जीवन शिक्षकों को समर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा पंत ने किया। इस अवसर पर सभी अभिभावकों ने मिलकर सभी शिक्षकों को उपहार भेंट किये। कार्यक्रम में सभी शिक्षक,छात्र—छात्राओं के साथ ही अभिभावक मौजूद रहे।