नहीं रहे कुमाऊं शिल्पकार सभा के अध्यक्ष मोहन चन्द्र टम्टा

अल्मोड़ा- कुमाऊं शिल्पकार सभा के अध्यक्ष प्रो. मोहन चन्द्र टम्टा का निधन हो गया है शुक्रवार की रात्रि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उन्होंने…

shilpkar-shabha-ke-adhyaksh-mohan-tamta-ka-nidhan

अल्मोड़ा- कुमाऊं शिल्पकार सभा के अध्यक्ष प्रो. मोहन चन्द्र टम्टा का निधन हो गया है शुक्रवार की रात्रि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली वह 89 वर्ष के थे रविवार की सुबह अल्मोड़ा स्थित उनके आवास से अंतिम यात्रा निकलेगी विश्वनाथघाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

Almora:: डेढ़ लाख रुपए का गांजा ले जा रही महिला पुलिस की गिरफ्त में


वह प्राचार्य और उप निदेशक उच्च शिक्षा सहित कई बड़े पदों पर रहे उन्होंने अनेक सामाजिक संगठनों में भी काम किया वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गये हैं वह पूर्व राज्य सभा सांसद स्वर्गीय राम प्रसाद टम्टा के पुत्र थे उनके निधन पर तमाम राजनीतिक, सामाजिक संगठनों व जनप्रतििनधियों ने गहरा शोक जताया है