शिल्पा शेट्टी अपनी बहन व मां के साथ पहुंची जम्मू कश्मीर, अपनी मां को इस तरह किया मदर्स डे विश

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने अपनी इस धार्मिक ट्रिप की तस्वीरें भी शेयर…

n6078880781715525668181d5de9bd46bd3962bad0c77e0e1dca0d929b832656c86fa6256ff85d0091b348a

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने अपनी इस धार्मिक ट्रिप की तस्वीरें भी शेयर की है। इन तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी अपनी मां सुनंदा शेट्टी व अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ दिख रही है।

मदर्स डे से पहले शिल्पा ने अपनी बहन और मां के साथ एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की जिसमें वह और शमिता सुनंदा को किस करते नजर आ रहे हैं। फोटो कैप्शन में लिखा है, “अपनी देवी के साथ वैष्णोदेवी में हैप्पी मदर्स डे, आज, कल और हर रोज मां। हम आपसे प्यार करेंगे और हमेशा आपको सेलिब्रेट करेंगे।”