शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा को किया याद

अल्मोड़ा। शिल्प के देवता विश्वकर्मा जयंती पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किये गये। आज कि दिन शिल्पियों ने औजारों की पूजा अर्चना की और…

vishwkarma

अल्मोड़ा। शिल्प के देवता विश्वकर्मा जयंती पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किये गये। आज कि दिन शिल्पियों ने औजारों की पूजा अर्चना की और भगवान विश्वकर्मा को याद किया। पातालदेवी स्थित दुग्ध संघ की फैक्ट्री, चितई स्थित राजकीय औद्योगिक संस्थान, रोडवेज कार्यशाला आदि स्थानों पर पर्व को उल्लाप पूर्वक मनाया गया। जाखनदेवी स्थित गोपाल एल्युमिनियम  में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी और प्रसाद वितरित किया। गोपाल शर्मा, संजय शर्मा, मुकेश शर्मा, कृष्णा शर्मा उप्रेन्द्र शर्मा, मुन्ना शर्मा आदि पूजा अर्चना करने वालो में शामिल रहे। 

vishwkarma 1
इधर नगर में विश्वकर्मा जयंती पर होने वाले सबसे बड़े कार्यक्रम को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा गया। पूर्वांचल के मजदूर वर्ग द्वारा विगत कई वर्षो से स्थानीय शै भैरव मंदिर में इस आयोजन की प्रतीक्षा मजूदर वर्ग को वर्ष भर रहती है। यहा भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित करने के बाद दिन से ही भजन कीर्तन आयोजित किये गये और प्रसाद वितरित किया गया। मंगलवार दिन में मूर्तियों को क्वारब में कोसी नदी में विसर्जित किया जायेगा।मुन्नी लाल साह, मोहित शर्मा, भोला प्रसाद, राजेश शर्मा, सुभाष शर्मा आदि व्यवस्थाओं मे जुटे रहे।