अल्मोड़ा : झांकर सैंट जनकल्याण समिति की ओर से धौलादेवी ब्लाँक के अंडोली में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा की गई | इस मौके पर प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया गया | वक्ताओं ने कहा कि स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ- साथ अपने व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान देना होगा। और जरूरी है कि बच्चे शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों में भी बच्चे बढ़- चढ़ कर हिस्सा लें।
यह कार्यक्रम अंडोली स्थित राजकीय इंटर काँलेज में हुआ | इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र जोशी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के अलावा अभिव्यक्ति की शक्ति, आत्मविश्वास, स्वतंत्र निर्णय, अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना का भी विकास करना होगा।
सुरेश चंद्र ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, कृषि, स्वरोजगार व स्वच्छता के बारे में जानकारी प्राप्त कर लोगों को जागरूक करने के प्रयास करने चाहिए। तभी ग्रामीण क्षेत्रों का विकास संभव हो सकेगा। समिति के महासचिव सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी चंद्रमणी भट्ट ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को शहरी क्षेत्र के बच्चों की तरह तमाम प्रतिस्पर्धाओं का सामना करने के लिए अपने आप को तैयार करना होगा। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मानवेन्द्र सिंह ने की तथा संचालन सहायक अध्यापक जुनैद अनीस ने किया। इस मौके पर हुमा खान, वीरेंद्र कुमार, सोनी पाठक, हारूल रजा, पूरन पांडे, कौस्तुबानंद, टीकाराम, नारायण दत्त, जगदीश पांडे, राकेश कर्नाटक समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे |