शिक्षक के घर लगी आग एक बड़ा हिस्सा हुआ राख

अल्मोड़ा:- सोमवार की सुबह दसों क्षेत्र के धऩयान गांव में शिक्षक कुंदन सिंह ढेैला के मकान में अचानक लगी आग से मकान को भारी क्षति…

अल्मोड़ा:- सोमवार की सुबह दसों क्षेत्र के धऩयान गांव में शिक्षक कुंदन सिंह ढेैला के मकान में अचानक लगी आग से मकान को भारी क्षति की सूचना है| ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है|अल्मोड़ा फायर ब्रिगेडियर फिलहाल फायर टीम गांव तक नहीं पहुंच पाई है|
मकान आग की लपटों के घेरे में है| जानकारी के अनुसार घर में शिक्षक की बुजुर्ग 60 वर्षीय मां थी जो आजकल फरीदाबाद गई है| काफी पुराना लकड़ी का मकान होने से आग तेजी से फैल रही है| मकान के एक हिस्से में नेपाली मजदूर रहते हैं|