ह्रदय रोग शिविर में 100 रोगियों का किया गया परीक्ष्रण

अल्मोड़ा। उत्तरायण फेथ फाउंडेशन द्वारा अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में आयोजित चिकित्सा शिविर में 100 रोगियों का परीक्षण किया गया। ह्रदय रोगियों के लिये सुबह…

faith foundation medical camp

अल्मोड़ा। उत्तरायण फेथ फाउंडेशन द्वारा अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में आयोजित चिकित्सा शिविर में 100 रोगियों का परीक्षण किया गया। ह्रदय रोगियों के लिये सुबह 11 से 3 बजे तक आयोजित​ शिविर में डॉ रविन्द्र, डॉ सॉलिन्द्र ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।फाउंडेशन के सचिव एवं हिमालयन स्टेट इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ एंड टेलीमेडिसिन टेक्नोलॉजी के संस्थापक महिपाल पिलख्वाल ने आगे भी इस प्रकार के शिविरों के आयोजन की बात कही। शिविर के आयोजन में ममता मेहरा विमला मटेला ललित भाकुनी, महेश चौहान का सराहनीय योगदान दिया।