उफनाते गंगा के टापू पर फंसे चरवाहे, एसडीआरएफ ने किया सफल रेस्क्यू

उत्तराखण्ड: प्रदेश में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। जिसके चलते जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं बकरियों के साथ जंगल में गए…

Shepherds stranded on an island in the surging Ganga, SDRF successfully rescues them

उत्तराखण्ड: प्रदेश में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। जिसके चलते जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं बकरियों के साथ जंगल में गए तीन लोगों की जान उस वक्त आफत में फंस गई जब गंगा का जलस्तर बढ़ गया। यह तीनों ग्रामीण गंगा के बीच टापू में फंस गए। एसडीआरएफ की टीम ने रात के अंधेरे में अभियान चला कर सभी को सकुशल टापू से बाहर निकाला।


श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत लक्कड़ घाट के समीप नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे तीन लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि बीती देर रात्रि पुलिस चौकी श्यामपुर द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत में नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण लक्कड़घाट में बकरी चराने गए तीन व्यक्ति नदी के बीच बने टापू पर फंस गये हैं। वही सूचना पर मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।


रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए तीनों व्यक्तियों राधेश्याम पुत्र इंदर सिंह (65), नाथी राम पाल पुत्र भरतु सिंह (65) और नरेश पाल पुत्र इंदर सिंह सभी लक्कड़घाट, श्यामपुर के निवासी को रेस्क्यू किया। साथ ही टीम ने फंसे लोगों की 55 बकरियों को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बता दें कि भारी बारिश से अचानक नदी-नालों का जलस्तर बढ़ जाता है। ऐसे में कई बार लोग अनदेखी से फंस जाते है। वहीं प्रदेश में मानसून सीजन में लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार करते दिखाई दिए थे।