उत्तराखंड के शटलर ध्रुव नेगी एकल व मनसा युगल के फाइनल में पहुंची

स्पोर्टस डेस्क:- आंध्रप्रदेश के कडप्पा में 21 से 25 नवम्बर तक चल रहे नेशनल सब जूनियर चैंपियनशिप अंडर 13 में उत्तराखंड के खिलाडियो का शानदार…

IMG 20181124 WA0035 1

IMG 20181124 WA0035

स्पोर्टस डेस्क:- आंध्रप्रदेश के कडप्पा में 21 से 25 नवम्बर तक चल रहे नेशनल सब जूनियर चैंपियनशिप अंडर 13 में उत्तराखंड के खिलाडियो का शानदार प्रदर्शन जारी है|
अंडर 13 बालको के एकल वर्ग में उत्तराखंड के ध्रुव नेगी ने सेमी फाइनल में नंबर एक हरयाणा के गगन को सीधे सेटों मै आसानी से 21-1 व 21-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई |
बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव नेगी की एकल ख़िताब के लिए कल असम के अनिमेष गगोई से होगी |
अंडर 13 बालिकाओ के सेमी फाइनल में मनसा की जोड़ी (कर्नाटक की कनिका श्री) की टक्कर आंध्र व तेलन्गाना की जोड़ी नव्या कन्देरी व मधुमिता मदान कुमार से हुई | मनसा की जोड़ी ने 21-18 ,18-21 व 21-18 से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाकर स्वर्ण पदक की दौड़ में शामिल हुई |
ध्रुव व मनसा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने बधाई देते हुए उनके ख़िताब जीतने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं|