Almora: चौखुटिया के शतायुषि हर्बल केयर सेंटर में 1 जून को डा.आरपी सिंह की ओपीडी, नाड़ी विज्ञान से होगा मरीजों का परीक्षण

Almora: On June 1, OPD of Dr. RP Singh at Chaukhutia’s Shatayushi Herbal Care Center, patients will be tested with pulse science अल्मोड़ा, 30 मई…

news

Almora: On June 1, OPD of Dr. RP Singh at Chaukhutia’s Shatayushi Herbal Care Center, patients will be tested with pulse science

अल्मोड़ा, 30 मई 2023- शतायुषि हर्बल केयर सेंटर (Shatayushi Herbal Care Center)चौखुटिया Almora में Dr RP Singh( स्वामी आनंद यूनिवर्स ), 1 जून 2023 वृहस्पतिवार को सुबह 10 am से 5 pm तक मरीजों का परीक्षण करेंगे।


केन्द्र से जुड़े राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि चौखुटिया के शतायुषि हर्बल केयर सेंटर(Shatayushi Herbal Care Center)( यूनिवर्स)बीच गली, इंडेन गैस आफिस के सामने मरीजों का परीक्षण करेंगे पंजीकरण के लिए 9411317080 पर संपर्क किया जा सकता है, बताया कि गंम्भीर रोगीयों का पंजीकरण जारी है।


उन्होंने बताया कि नाड़ी विज्ञान और रेकी हीलिंग से रोगों का इलाज यहां किया जाएगा, एक्यूपंचर, मैगनेट थैरेपी, एक्यूप्रेशर , कलर थैरेपी कंसल्टेंट की सुविधा भी केन्द्र मे है। उन्होंने जरूरतमंदो से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।