Almora- महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की सूचना जिला प्रशासन को ऐसे दें

अल्मोड़ा। 31 मई, 2021- अल्मोडा जनपद (Almora) के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 महामारी…

Truenat Machine

अल्मोड़ा। 31 मई, 2021- अल्मोडा जनपद (Almora) के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 महामारी के दौर में यदि कोई बालक/बालिका जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हैं, जो अपने माता-पिता व उनमें से किसी एक को खोने से अनाथ हो गये है और उनके सम्मुख देखरेख एवं संरक्षण का संकट उत्पन्न हो गया है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, बाल कल्याण समिति के 9412044548, 7253823310, 7579457265, 9412164080, 9411349090, जिला प्रोबेशन अधिकारी के मोबाईल नम्बर 7579218641 तथा आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05962-237874, 237875 पर उपलब्ध कराई जा सकती है। कहा कि इससे जनपद अल्मोड़ा में देखरेख एवं संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक/बालिकाओं के सर्वोत्तम हित को सुनिश्चित किया जा सकेगा।