Almora: शारदा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देखी कुमांउनी फिल्म माटी पहचान

Almora: Children of Sharda Public School watched the film Maati Pehchan अल्मोड़ा, 28 सितंबर 2022- अल्मोड़ा में स्थानीय मॉल में 23 सितम्बर से चल रही…

Almora: Children of Sharda Public School watched the film Maati Pehchan

अल्मोड़ा, 28 सितंबर 2022- अल्मोड़ा में स्थानीय मॉल में 23 सितम्बर से चल रही फीचर फिल्म माटी पहचान दर्शकों का मन मोह रही है।


बुधवार को शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ कुमांउनी फिल्म माटी पहचान का आनंद लिया।

Children of Sharda Public School watched the film Maati Pehchan
Children of Sharda Public School watched the film Maati Pehchan

बच्चों ने कलाकार नरेश बिष्ट, शेखर कुमार और निर्देशक / कलाकार अजय बेरी से भी मुलाकात की।


सभी ने कलाकारों से बात कर अपनी जिज्ञाशा भी शांत की। इस अवसर पर फिल्म के लेखक रंगकर्मी मन मोहन चौधरी भी उपस्थित रहे उन्होंने इस सहयोग के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या श विनीता लखचौरा व प्रबन्धक अधिवक्ता शेखर लखचौरा का आभार व्यक्त किया है।


माटी पहचान फिल्म में पहाड़ की ज्वलंत समस्यायों को प्रेम कहानी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है तथा उत्तराखण्ड के 15 स्थानों पर पीबीआर में प्रदर्शित किया गया है।