बाजार में बेचने ला रहे थे शराब की खेप पुलिस ने धर दबोचा

रानीखेत में 11 पेटी शराब के साथ दो गिरफ्तार रानीखेत सहयोगी:-पुलिस ने नगर के गांधी चौक के पास स्विफ्ट डिजायर कार से 11 पेटी अंग्रेजी…

रानीखेत में 11 पेटी शराब के साथ दो गिरफ्तार

रानीखेत सहयोगी:-पुलिस ने नगर के गांधी चौक के पास स्विफ्ट डिजायर कार से 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया
कोतवाली रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नगर के गांधी चौक के पास पुलिस ने यूके 04 पी 9205 स्विफ्ट डिजायर कार से 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कऱने के साथ ही हल्द्वानी निवासी विनोद व रानीखेत निवासी बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया है तथा वाहन को सीज कर दिया गया है साथ ही बताया कि तीसरा साथी कुमुद शाह फरार है उसकी तलाश की जा रही है उन्होंने बताया 60/ 72 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है | शराब बरामद करने वाली टीम में एसएसआई डीके पंत कांस्टेबल योगेंद्र मनोज रावत मोहम्मद यासीन नारायण आदि है|