shishu-mandir

ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिभंग के चालानों से लोग परेशान, यूकेडी ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
uttranews

अल्मोड़ा:- लोकसभा चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जाने वाले शांतिभंग के चालानों से लोग परेशान हैं, पुलिस क्षेत्र में आने वाले गांवों में थोक के भाव लोगों के 107/16 में चालान करने का आरोप यूकेडी ने लगाया है |
उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा है कि कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं होने के बावजूद कई लोगों को शांतिभंग के चालानी नोटिस भेजे गए हैं, कुछ लोगों पर मात्र प्रतिद्वंद्विता की शिकायत पर ही यह कार्रवाई की गई है तो कहीं थानेदारों ने खुद ही चालान ऩोटिस भेज दिए जिन्हें उपजिलाधिकारियों ने बिना सोचे समझे नोटिस जारी कर दिए, उन्होनें कहा कि चालानी नोटिस मिलने के बाद ग्रामीण तहसीलों के चक्कर लगा रहे हैं, और बंधपत्रों में जमानती प्रस्तुत करने में धनराशि खर्च करने को मजबूर हैं | उन्होने कहा कि राजनीतिक दलों की बैठक में भी इस संबंध में चर्चा की गई और वहां चालान निरस्त करने का आश्वासन दिया गया था| उन्होंने बिना आपराधिक रिकार्ड वाले लोगों को जारी चालानी नोटिसों को निरस्त करने की मांग की है |

new-modern
gyan-vigyan