पिथौरागढ़। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड ने पूर्व नगर अध्यक्ष पिथौरागढ़ शमशेर सिंह महर को जिला पिथौरागढ़ का प्रभारी मनोनीत किया है।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के अनुसार कोरोना संक्रमण काल में गत वर्ष पूर्व जिला प्रभारी स्व. विपिन पांडे के आकस्मिक निधन से यह पद रिक्त चल रहा था।
चूंकि पिथौरागढ़ नगर के चुनाव भी होने हैं, ऐसे में गतिविधियों को संचालित करने के लिए जिला प्रभारी का मनोनयन किया गया है। जिला प्रभारी शमशेर सिंह महर जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री के साथ तालमेल बैठाकर संगठन को संचालित करेंगे।
शमशेर महर के जिला प्रभारी बनने पर संगठन के संरक्षक बाबूलाल गुप्ता, चेयरमैन अनिल गोयल, प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा, कोषाध्यक्ष एनसी तिवारी, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल, विपिन नागलिया, सुभाष कोहली, राजेश अग्रवाल, दिनेश डोभाल, गुलशन छाबड़ा, अश्विनी छाबड़ा, दिनेश पंत, नवनीत राणा, रघुवीर सिंह कालाकोटी, हरेंद्र सतपाल, हितेंद्र सिंह, राकेश बहुगुणा, शांति जीना व नवीन पांडे ‘सन्नू’ सहित संगठन के अनेक पदाधिकारियों और सदस्यों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।