सानिया मिर्ज़ा और मोहम्मद शमी की शादी की चर्चाओ पर शमी ने तोड़ी चुप्पी, कहा अजीब ही है और क्या है उसमें…

इन दिनों सोशल मीडिया पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी की शादी को लेकर खूब चर्चाएं हो रहीं है। जिन…

Shami broke his silence on the discussions of Sania Mirza and Mohammed Shami's marriage, said it is strange and what is there in it...

इन दिनों सोशल मीडिया पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी की शादी को लेकर खूब चर्चाएं हो रहीं है। जिन पर मोहम्मद शमी ने विराम लगा दिया है।

उन्होंने इन खबरों का सिरे से नकारते हुए कहा ये सभी अफवाह मात्र हैं, ऐसा कुछ भी सच नहीं है। उन्होंने इस बात को शुभांकर मिश्रा के शो ‘अनप्लग’ में कहा है। साथ ही शमी ने उन सभी को आड़े हाथों, जो इन बातों को तूल देने का काम कर रहे हैं।

शमी ने कहा कि मीम्स का बनना समझ आता क्योंकि वह एक तरह का एनटरटेनमेंट पैकेज है, लेकिन इससे किसी का दिल दुखे ये बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं। शमी ने यह भी कहा कि अगर ये मीम्स सोशल मीडिया पर किसी वेरिफाई अकाउंट से शेयर किए गए होते, तो वह उसी के अनुसार उनका जवाब देते।

सानिया और अपने रिश्तों की झूठी अफवाहों पर बोलते हुए शमी ने कहा, अजीब ही है और है क्या उसमें? जबरदस्ती किया है, पर क्या करें? मोबाइल खोलो तो अपना ही फोटो दिखता है। लेकिन मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा, किसी को नहीं खींचना चाहिए ऐसे। मैं मानता हूं मीम्स आपके मजाक के लिए हैं, लेकिन किसी की जिंदगी से जोड़ना गलता है। तो आपको बड़ी सोच समझ कर मीम्स बनाना चाहिए, आज आपका वेरिफाई पेज नहीं हो, आपका एड्रेस नहीं, तो आप बोल सकते हो।

उन आलोचना वालों के लिए कहते हैं कि वो एक ही चीज बोलूंगा, अगर आपमें दम है तो वेरिफाइड से बोलके दिखाओ, फिर हम बताते हैं। दूसरे की टांग खींचना बहुत आसान है। सफलता को पाओ, अपना लेवल ऊपर करो। तब मैं मानूंगा कि आप अच्छे इंसान हैं।