शर्मनाक ! यौन इच्छा नहीं हुई पूरी तो युवती को कर दिया लकवाग्रस्त

ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति की यौन इच्छा पूरी ना करने पर आरोपी ने युवती के कान को क्षतिग्रस्त कर…

Shameful! When sexual desire was not fulfilled, the girl was paralyzed

ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति की यौन इच्छा पूरी ना करने पर आरोपी ने युवती के कान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे महिला का चेहरा और कान लकवाग्रस्त हो गया है।
कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक सोसाइटी निवासी युवती ने केस दर्ज कराया है कि एक परिचित दोस्त ने 20 अगस्त को उनके साथ अत्याचार किया। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उनके कान में जबरन उंगली डालकर थूक दिया। जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी युवती की छाती पर काटने लगा। इस वजह से उनका बायां कान और चेहरा लकवाग्रस्त हो गया।

पीड़िता का कहना है कि उन्होंने 20 अक्तूबर को गौड़ सिटी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। आरोपी ने पहले इलाज का खर्च देने का वादा किया था, लेकिन बाद में मुकर गया। घटना के बाद से वह मानसिक और शारीरिक रूप से बुरी तरह प्रभावित हैं।

वहीं पुलिस का कहना है कि युवक और युवती पहले से परिचित हैं। दोनों के बीच समझौता हो गया था। इस कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। वहीं एसीपी दीक्षा सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।