उत्तराखंड के काशीपुर से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बेटी के जन्म पर एक महिला को हैवानियत का शिकार बनना पड़ा। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने स्क्रू ड्राइवर से उस पर बेरहमी से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की गर्दन, सिर और कान पर गहरी चोटें आई हैं और वह इस वक्त अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच के दायरे में अब परिवार के अन्य सदस्यों की भूमिका भी लाई जा रही है।
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले पहले से ही पांच लाख रुपये नकद और सोने की मांग कर चुके थे। बेटी के जन्म के बाद हालात और बिगड़ गए। महिला को न केवल ताने दिए गए, बल्कि उसके साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट भी की गई।
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने इस पूरे मामले को और भी सनसनीखेज बना दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर पड़ी है और उसका पति उसके बाल पकड़कर लगातार पीट रहा है। आसपास मौजूद लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन आरोपी हाथ में स्क्रू ड्राइवर लेकर सबको धमका रहा होता है। महिला बुरी तरह घायल दिख रही है और बार-बार रहम की भीख मांग रही है, लेकिन आरोपी रुकने का नाम नहीं लेता।
पीड़िता की मां ने यह भी बताया कि उनकी बेटी को फोन कर यह कहकर बुलाया गया था कि वह ससुराल आकर अपना सामान ले जाए, लेकिन यह सिर्फ एक बहाना था। महिला के अनुसार, उसे और उसकी नवजात बेटी को जान से मारने की साजिश रची गई थी, ताकि तलाक के बाद ससुराल वालों को किसी तरह का खर्च वहन न करना पड़े।
फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और अधिकारियों का कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।