शर्मनाक : दिव्यांग युवती से किया गैंगरेप, फिर आधी रात को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए आरोपी

एक मानसिक रूप से दिव्यांग युवती से ई-रिक्शा चालक और उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। मामले में फिलहाल पुलिस ने…

The doctor raped the woman who came for treatment by giving her an intoxicating injection, dirty game in the name of private photos

एक मानसिक रूप से दिव्यांग युवती से ई-रिक्शा चालक और उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। मामले में फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र की रहने वाली युवती घर से निकल कर रास्ता भटक गई थी और ई-रिक्शा चालक उसे बहला फुसलाकर बरेली रोड स्थित नवीन मंडी लेकर गया। जहां पर उसने अपने एक अन्य साथी के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं बल्कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने युवती को रात में ही सड़क पर छोड़ दिया और वो पूरी रात सड़क पर ही पड़ी रही।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 26 नवम्बर को 20 वर्षीय युवती अचानक घर से निकल गई और रास्ता भटक गई। भटकते भटकते वो आरटीओ रोड पहुंच गई, यहां युवती को देख एक ई-रिक्शा चालक उसके पास पहुंचा उसने बात की तो पता लगा कि युवती मानसिक दिव्यांग है।

इस बात का फायदा उठाते हुए उसने युवती को घर छोड़ने की बात कही और ई-रिक्शे में बैठा लिया। युवती को उसके घर ले जाने के बजाय चालक उसे बरेली रोड स्थित बड़ी मंडी ले गया, जहां चालक ने अपने एक दोस्त को बुलाया और फिर दोनों ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपी युवती को बरेली रोड पर छोड़ कर फरार हो गए।

वही जब देर तक युवती का पता नहीं चला तो परिजन मुखानी पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने आनन फानन में सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। आरटीओ रोड से ई-रिक्शा चालक युवती को ले जाता दिखाई दिया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस बड़ी मंडी पहुंच गई और यहां से युवती को अगले दिन बरामद कर लिया। युवती की बरामदगी की खबर पर परिजन मुखानी थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा