शक्तिकांत दास को बड़ी जिम्मेदारी, बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2

🔷 रिटायरमेंट के बाद मिली अहम जिम्मेदारीRBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को एक नई और अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

Shaktikanta Das Appointed PM Modi's Principal Secretary-2

🔷 रिटायरमेंट के बाद मिली अहम जिम्मेदारी
RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को एक नई और अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रधानमंत्री के मौजूदा कार्यकाल के अंत तक प्रभावी रहेगी।

🔷 दिसंबर 2024 में RBI गवर्नर पद से रिटायर हुए थे
शक्तिकांत दास ने 6 साल तक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। वे दिसंबर 2018 में RBI गवर्नर बने थे, और उनका कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को समाप्त हुआ। उनके बाद संजय मल्होत्रा को नया गवर्नर नियुक्त किया गया।

🔷 शक्तिकांत दास का प्रशासनिक सफर
शक्तिकांत दास 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने आर्थिक मामलों के सचिव, 15वें वित्त आयोग के सदस्य और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के प्रतिनिधि के रूप में भी काम किया है।

🔷 अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व
उन्होंने ब्रिक्स, IMF (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड), और सार्क जैसी वैश्विक संस्थाओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनके अनुभव और प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए मोदी सरकार ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है।

Leave a Reply