Shailesh Matiani Award 2023: शिक्षा विभाग के 17 शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार,अल्मोड़ा से प्रभाकर और यशोदा का नाम

Shailesh Matiani Award 2023: 17 teachers of education department will get award, name of Prabhakar and Yashoda from Almora अल्मोड़ा, 03 मार्च शिक्षा में गुणवत्ता…

Screenshot 2023 0303 083221

Shailesh Matiani Award 2023: 17 teachers of education department will get award, name of Prabhakar and Yashoda from Almora

अल्मोड़ा, 03 मार्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए मिलने वाले Shailesh Matiani Award 2023 पुरस्कार में प्रदेश के 17 शिक्षकों का चयन हुआ है।
इसमें अल्मोड़ा के दो शिक्षक डॉ. प्रभाकर जोशी और यशौदा कांडपाल का नाम शामिल है।

जिन शिक्षकों का चयन हुआ है उनमें बेसिक के 10, माध्यमिक के 6, प्रशिक्षण संस्थान से 1 शिक्षक का चयन हुआ है।

Shailesh Matiani Award 2023
Shailesh Matiani Award 2023: शिक्षा विभाग के 17 शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार,अल्मोड़ा से प्रभाकर और यशोदा का नाम

शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार माध्यमिक स्तर पर मिले पुरस्कारों में अल्मोड़ा जिले के जीआईसी स्यालीधार के प्रवक्ता डॉ. प्रभाकर जोशी, उत्तरकाशी जिले में इंटर कालेज कीर्ति के लोकेंद्र पाल सिंह, देहरादून जिले के जीआईसी क्वानू के प्रवक्ता संजय कुमार मौर्य, पिथौरागढ़ जिले के जीआईसी बड़ावे की सहायक अध्यापिका दमयंती, बागेश्वर जिले के जीआईसी कांडा के प्रवक्ता त्रिभुवन चंद, ऊधमसिंह नगर जिले के राजकीय गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा के प्रवक्ता निर्मल कुमार का पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।

प्राथमिक शिक्षा में अल्मोड़ा जिले से जूनियर हाईस्कूल पौड़ा कोठार की सहायक अध्यापक यशोदा कांडपाल, पौड़ी से राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटलमंडा की प्रधानाध्यापक आशा बुड़ाकोटी, उत्तरकाशी से प्राथमिक विद्यालय बड़ेथी के प्रधानाध्यापक संजय कुमार कुकसाल, देहरादून जिले से जूनियर हाईस्कूल डोईवाला के सहायक अध्यापक ऊषा गौड़, हरिद्वार जिले के जूनियर हाईस्कूल रोशनाबाद के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, टिहरी जिले के प्राथमिक विद्यालय उलाणा के प्रधानाध्यापक उत्तम सिंह राणा, चंपावत जिले के जूनियर हाईस्कूल बिसारी के सहायक अध्यापक रवीश चंद पचौली, बागेश्वर जिले के जूनियर हाईस्कूल पिंगलौ के सहायक अध्यापक सुरेश चंद्र सती, पिथौरागढ़ जिले के प्राथमिक विद्यालय भट्टी गांव के प्रधानाध्यापक गंगा आर्या, नैनीताल जिले के प्राथमिक विद्यालय धुलई के प्रधानाध्यापक डॉ.आशा बिष्ट को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसके अलावा प्रशिक्षण संस्थान से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर के प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह धपोला को पुरस्कृत किया जाएगा।