मुंबई ड्रग्स केस- शाहरुख खान के बेटे समेत अनेक लोगों से पूछताछ, अनेक रडार पर

मुंबई। केंद्र सरकार की एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज में चल रही…

Skeleton found in forest in uttarakhand

मुंबई। केंद्र सरकार की एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज में चल रही रेव पार्टी में नशे की बड़ी खेप का खुलासा किया है।

जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारीमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित अनेक लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। टीम को तलाशी के दौरान कोकेन, हशीश और एमडी जैसे नशीले पदार्थों की बड़ी खेप मिली है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस सिलसिले में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा से पूछताछ की जा रही है, साथ ही एनसीबी ने मुंबई तट पर क्रूज रेव पार्टी के आयोजकों को भी समन भेजा है।