बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आईपीएल मैच जीते 24 घंटे भी नही बीते थे कि एक बुरी खबर सामने आ गई। दरअसल किंग खान यानि शाहरूख खान की तबियत अचानक खराब हो गई और उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है।
बीते दिन यानि 21 मई को शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हराने के बाद क्वॉलिफायर राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली थी। कोलकाता की टीम के प्रशंसक बहुत खुश थे और इस मौके पर कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख खान भी अहमदाबाद में ही मौजूद थे,हर तरफ जश्न का माहौल था लेकिन शाहरूख गुजरात की गर्मी को झेल नही सके और बीमार पड़ गए।
शाहरूख खान को उन्हें गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन और खांसी की शिकायत हो गई और इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती शाहरूख खान का डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है और उन्हें अंडर आब्जरवेशन रखा गया है।