शहीदों को भी तोल दिया राजनीतिक तराजू में, धामद्यो शहीद दिवस में पहुंचे केवल स्थानीय विधायक, सरकार ने बनाई दूरी

अल्मोड़ा- आजादी की लड़ाई में दलगत, जाति, विचारधारा और निहित स्वार्थों से ऊपर उठकर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों ने कभी यह सोचा…

अल्मोड़ा- आजादी की लड़ाई में दलगत, जाति, विचारधारा और निहित स्वार्थों से ऊपर उठकर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों ने कभी यह सोचा भी नहीं होगा कि आजाद देश में बरसी पर उन्हें याद करने वाले दलगत राजनीति की चासनी में उनकी शहादत को तोल जाएंगे| यहां पुष्पांजलि तो होगी लेकिन हाथों की पहचान दलगत स्वार्थों पर होगी| दलों के झंडाबदार अपने झंडों के साथ उन्हें अपने हिसाब से याद करेंग| आज धामद्यो शहीद दिवस में एेसा ही नजारा दिखा| सरकार की ओर से इस कार्यक्रम के प्रति एकदम उदासीनता बरती| सरकार की ओर से इस कार्यक्रम में इस बार कोई शामिल नहीं हुआ केवल स्थानीय नेता व जागेश्वर के विधायक इस कार्यक्रम में शामिल हुए|लोक सभा सांसद भी इस बार यहां नहीं दिखे|राज्य सभा सांसद जरूर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा कांग्रेस ने भी अलग-अलग पुष्प अर्पित किये

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया शहीदों को याद– जैंती स्थित सालम में सहीद दिवस के अवसर पर  विधायक जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल, प्रदीप टम्टा राज्य सभा सांसद, पीताम्बर पाण्डे जिलाध्यक्ष कांग्रेस, दीवान सिंह सतवाल ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस , बिट्टू कर्नाटक, प्रशांत भैसोड़ा, पूरन सिंह बिष्ट अध्यक्ष कांग्रेस धौलादेवी ब्लॉक, महेंद्र सिंह मेर सदस्य कांग्रेस, रमेश मेलकानी जिला आइटी विभाग अल्मोड़ा , नवल रावत एनएसयूआई ब्लॉक लमगड़ा, निर्मला भैसोड़ा जिला पंचायत सदस्य, दीवान सिंह भैसोड़ा उत्तराखंड कर्मचारी चयन आयोग सदस्य सहित स्कूली बच्चों व 70-80 स्थानीय व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया


भाजपा ने भी दी  सालम के शहीदों को  श्रद्धांजलि

सालम के शहीदों को याद करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने धामद्यो में शहीदों को पुष्प अर्पित किये| भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल एवं सुभाष पाण्डे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद स्थल धामदेव जैती पहुचकर सालम शहीद एवं स्वत्रंता संग्राम सैनानी स्व. नर सिह व स्व. टीका सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश को आजाद कराने मे हमारे स्वत्रंत्रता संग्राम सैनानियों का अभूतपूर्व योगदान रहा हैं आज हम सभी इन्हीं महापुरुषों के बदौलत स्वतंत्र हवा में सांस ले रहे हैं।हमें हमेशा इन शहीदों के पद चिह्नों पर चलना होगा।

साथ ही इस अवसर पर हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे पर्वों पर केवल शहीदों कि विजय गाथा याद करनी चाहिए।इस अवसर पर श्याम नारायण पाण्डे हरीश कपकोटी त्रिलोक रावत दिनेश ढैला पूनम पालीवाल प्रकाश पाण्डे हरीश बोरा तुषारकांत साह पूरन भंडारी कुन्दन बिष्ट बच्चे सिह प्रकाश जोशी डूगर सिंह किशन सिह हेम सनवाल माधो सिंह चन्दन शर्मा राजेन्द्र सिंह प्रताप सिंहसहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।