शहीदों को याद करने अलग-अलग पहुंचे भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ता

शहीदों को याद करने अलग-अलग पहुंचे भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ता शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखेगा समाज- पंत खुमाड़ सल्ट से सीएस सनवाल की रिपोर्ट…

शहीदों को याद करने अलग-अलग पहुंचे भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ता
शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखेगा समाज- पंत

खुमाड़ सल्ट से सीएस सनवाल की रिपोर्ट
अल्मोड़ा- जिले के दूरस्थ खुमाड़ सल्ट में पांच सितम्बर 1942 को स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान शहीद चार आन्दोलनकारियों के शहीद दिवस पर प्रदेश सरकार की ओर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने शहीद स्मारक पहुचकर नमन किया | इसके अलावा राज्य सभा सांसद , विधायकों प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने श्रृद्धासुमन अर्पित कर शहादत को याद किया |


शहीद दिवस के मौके पर भाजपा , काग्रेस व अन्य दलों के लोगों के दलों ने अलग अलग समय पर खुमाड़ गांव स्थित शहीद स्मारक पहुचकर शहीदों को नमन किया | प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने श्रृद्धासुमन अर्पित कर कहा अमर शहीदों की बदलौत ही भारत मां को विश्व के सबसे बड़े लोकत्रांतिक देश होने का गौरव मिला है | उन्होंने निष्ठापूर्वक दायित्यों का निर्वहन को सच्ची श्रृद्धाजंलि बताया | शहीद दिवस के मौके पर भाजपा व काग्रेस की अलग अलग सभायें हुयी राइका खुमाड़ के मैदान में भाजपा के सभा में कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया | पंत ने जम सभा में संबोधन के दौरान सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की कार्यशैली की प्रसंशा कर कहा सरकार पूर्ण ईमानदारी से विकास कार्यों को धरातल पर मूर्त रूप दे रही है | उन्होंने कहा पेयजल , सड़क , विद्युत , स्वास्थ , शिक्षा जैसी बुनियादी समस्याओं के निराकरण लिये सरकार सतत कार्य कर रही है | उन्होंने शिक्षक दिवस की भी गुरूजनों को बधाई देकर साल भैट कर अनेकों शिक्षकों को सम्मानित किया | सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने मंत्री का स्वागत कर कहा दूरस्थ क्षेत्र में स्वतंत्रता आन्दोलन की अलख ने वर्तमान पीढी को ऊर्जावान होने की सीख दी है | उन्होंने कहा सल्ट विधान सभा के सर्वांगीण विकास के लिये सतत प्रयासरत हैं|
जबकि शशिखाल में काग्रेस की सभा में राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा स्वतंत्रता आन्दोलन में काग्रेस का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है | उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर प्रहार काग्रेस के समय में स्वीकृत विकास कार्य ठप हो गये हैं | आम जनता इनकी गलत नीतियों से परेशान है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है | उन्होंने काग्रेस को ही जनता का सच्चा हिमायती बताया |


शहीद दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत , विधायक सल्ट सुरेंद्र सिंह जीना , विधायक जागेश्वर गोबिंद सिंह कुंजवाल ,विधायक रानीखेत करन मेहरा ,राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ,जिलाधिकारी नितिन भदौरिया , पूर्व विधायक रणजीतसिंह रावत, मनोज तिवारी
ब्लाक प्रमुख मुन्नी देवी ,जिपंस हंसा नेगी, माया नेगी , नारायणसिंह ,दिनेश महरा , गोबिंदसिंह सहित सैकड़ों लोगों ने शहीद स्मारक पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये |