shishu-mandir

शहीद सूरज ने कराया दुख व गर्व से परिचय, आर्मी हैलीपैड पर केन्द्रीय राज्य मंत्री व राज्यसभा सांसद ने दी श्रद्धांजलि

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा-: देश के लिए शहीद होना कितने गौरव की बात है इसका अनुभव देश के लिए शहादत दे चुका पालड़ी भनोली गांव का शहीद सूरज भाकुनी करा गया|
भनोली तहसील के पालड़ी गांव के सूरज सिंह भाकुनी जम्मू में शहीद हो गया था| सोमवार को शहीद का शव आर्मी के हेलीकैप्टर से अल्मोड़ा आर्मी ग्राउण्ड लाया गया|

हैलीपैड में कुमांऊ रैंजीमेट का जवान सूरज के पार्थिव शरीर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा और राज्यसभा सासंद प्रदीप टम्टा ने जवान को श्रृद्धांजलि अर्पिल की | इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसडीएम विवेक राय, एसडीएम अवधेश कुमार सिंह, कर्नल सनीराठी, पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू  कर्नाटक और सेना के अधिकारी और जवान व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे|


इसके बाद शहीद के शव को उनके गांव पालड़ी के लिए भेजा हैं जहां अंतिम दर्शन के बाद अन्तिम संस्कार किया जायेगा। सभी ने परिवार को दुख सहन करने की कामना की । इस मौके पर भाजपा नेता ललित लटवाल, विनीत बिष्ट, संजय जोशी, कैलाश गूरुरानी, रमेश बहुगुणा,पालिका सदस्य दीप्ती सोनकर, प्रकाश भट्ट सहित अनेक लोग मौजूद रहे|

इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि जिस प्रकार शहादतें बढ़ रही हैं उससे केन्द्र सरकार को सबक लेना चाहिए क्योंकि यह केन्द्र सरकार का वादा था कि सीमाओं पर शांति व्यवस्था बनाना उसकी प्राथमिकता है| केन्द्रीय राद्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि केन्द्र सरकार सीमाओं को लेकर गंभीर है| देश के लाल ने अपनी शहादत देकर देश को गौरवांन्वित किया है|

इसके वाद शहीद के पार्थिव शरीर को उसके गांव पालड़ी को रवाना किया गया | पहले सेना के अधिकारी शव को एंबूलेंस से भेज रहे थे बाद में उपस्थित लोगों के साथ वार्ता के बाद सेना के ट्रक में ले जाने का निर्णय लिया गया|

new-modern
gyan-vigyan