Soldier of Uttarakhand posted in Ladakh becomes shaheed
उधम सिंह नगर, 19 जुलाई, 2020- लद्दाख में तैनात गोरखा रेजीमेंट का जवान देव बहादुर शहीद(shaheed) हो गया है.
पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान वह घायल हो गया और अस्पताल में उपचार के दौरान उसका निधन हो गया
जवान के शहीद (shaheed)होने की खबर के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. शहीद देव बहादुर वर्ष 2016 में भर्ती हुए थे. उनका परिवार ऊधमसिंह नगर के किच्छा तहसील के ग्राम गौरीकला में रहता है.
शहीद देव बहादुर के परिजनों ने बताया कि कल देर रात्रि सेना की तरफ से एक फोन आया जिसमे बताया गया था कि पेट्रोलिंग के दौरान देव बहादुर घायल हो गया है.
वहीं जब आज सुबह शहीद का बडा भाई किशन बहादुर जो कि खुद भी सेना मे है,उन्होंने सेना से सम्पर्क किया तो पता चला कि देव बहादुर ईलाज के दौरान शहीद हो गया है.
देव बहादुर के शहीद (shaheed)होने की सूचना मिलने पर पूरे किच्छा क्षेत्र मेंं शोक की लहर दौड़ पड़ी .
देव बहादुर ने घर पर अन्तिम बार पेट्रोलिंग में जाते समय बात की थी.परिजन देव बहादुर के शादी के लिए लड़की ढूढ़ रहे थे.लेकिन सुबह सुबह उनकी शहादत की खबर से हर कोई गम में डूबा हुआ है.
वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें