इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा चित्रेश फाउन्डेशन की ओर से 11 कमजोर मेधावी बच्चों छात्रवृत्ति प्रदान की और कहा कि यह धनराशि चित्रेश फाउन्डेशन की ओर से प्रतिवर्ष दी जायेगी.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें प्रतिनिधि के तौर पर यहां भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गांव के लिये कुछ घोषणायें की गयी है जिसमें पीपली ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जायेगा, जू0हा0 पीपली का सुदृृढीकरण, ताड़ीखेत पीपली मोटर मार्ग को शहीद चित्रेश बिष्ट के नाम से जाना जायेगा इसके अलावा शहीद के नौनिहाल द्वारसों में एएनएम सेन्टर खोलने का प्रस्ताव भी शासन को प्रेषित किया जायेगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्रा0 विद्यालय पीपली का सुदृृढीकरण रूपान्तरण के अन्तर्गत किया जायेग.उन्होंने कहा कि गांव के समग्र विकास के लिये जिला विकास अधिकारी नेतृत्व में कार्य योजना तैयार की जायेगी.
बहुउददेशीय शिविर के दौरान 15 शिकायतें एवं समस्यायें दर्ज करायी गयी जिनमें राम सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता ने वन निगम द्वारा सौनी बिनसर शवदाह हेतु स्वीकृत लकड़ी टाल हेतु वन निगम की भूमि हस्तान्तरण विषयक, राजकीय इण्टर कालेज देवलीखेत में स्टेडियम निर्माण कर शहीद चित्रेश बिष्ट के नाम पर रखने, इन्दर सिंह नेगी एवं तुलसा सिंह ग्राम मनारी द्वारा आवासीय घर क्षतिग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता चाहने हेतु, ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत पीपली मेजर चित्रेश बिष्ट पेयजल योजना विषयक, ग्राम प्रधान सरला श्रीमती भगवती देवी ने सरला में उपकेन्द्र खोले जाने, सरला के पंचायत भवन के जीर्णोद्धार हेतु धनराशि, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरला के बृहृद मरम्मत किये जाने हेतु, ग्राम प्रधान ग्राम सभा हतेली,गवोली,पीपली तथा सजगोड़ी एवं चमडोली बगोटी द्वारा ताड़ीखेत से सिलोर महादेव तक स्वीकृत मोटर मार्ग में छूटे हुए कार्य को पूर्ण किये जाने एवं ग्राम प्रधान ग्राम सभा दूणी ने सड़क मार्ग मंे देरी होने सम्बन्धि शिकायती पत्र प्रस्तुत किया.
जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्याओं के निस्तारण मे तेजी लाने को कहा. इस दौरान ग्राम प्रधान पीलपी माया विद्यार्थी द्वारा जिलाधिकारी को क्षेत्र में अनेक समस्याओं के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया जिस पर जिलाधिकारी से समस्याओं के त्वरित निदान का आश्वासन दिया। बहुउद्देशीय शिविर में समाज कल्याण, परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण, राजस्व, विद्युत, पेयजल, शिक्षा, ग्राम्य विकास/पंचायत राज, उद्योग, पर्यटन, कृषि, उद्यान, विद्युत, रेशम आदि विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये गये जिसमें लोगों को विभागीय जानकारी दी गयी.
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, उपजिलाधिकारी रानीखेत अभय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी सविता हयांकी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक राय साहब यादव, वीर शहीद चित्रेश बिष्ट के परिजन गोपाल सिंह बिष्ट (ताऊ), राजेन्द्र सिंह बिष्ट (चाचा), जगमोहन स्यूनरी, दीवान सिंह बिष्ट (पूर्व प्रधान),रमेश सिंह बिष्ट (पूर्व प्रधान) सहित विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रा0पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीपली के प्रधानाचार्य जीवन चन्द्र अधिकारी तथा श्रीमती ज्योति साह द्वारा किया गया.
उत्तरा न्यूज के द्वारा खबरें whatsapp पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे और हमारे ग्रुप से जुड़े…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व फेसबुक न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं| click to like facebook page
यूट्यूब पर वीडियोज के सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos