शाबास— ​पिता की उम्मीद को पुत्री ने लगाए पंख,अखबार बेचकर बच्ची को पढ़ाया,बेटी ने प्रथम आकर दिखाया

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के अखबार वितरक टीडी बौड़ाई की बेटी कामाक्षी ने सीबीएसई की इंटर की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर पिता की मेहनत को सार्थक…

kamakshi

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के अखबार वितरक टीडी बौड़ाई की बेटी कामाक्षी ने सीबीएसई की इंटर की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर पिता की मेहनत को सार्थक कर दिया है। कामाक्षी कक्षा 10 में भी 8सीजीपी से उत्तीर्ण हुई थी। इंटर में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर करीब 76फीसदी अंक हासिल किए हैं। यहां सवाल मेहनतकश की उम्मीदों को सार्थक करने का है इसलिए अंको के प्रतिशत की गणना के दौरान इस बात को भी समझना होगा कि अखबार वि​तरित कर आजीविका चलाने वाले इस पिता ने अपनी बच्ची को अच्छी शिक्षा देने के लिए कभी समझौता नहीं किया। अंको का आंकड़ा कम ज्यादा हो सकता है लेकिन पिता की उम्मीद पर बेटी कामाक्षी पूरी तरह खरी उतरी है। उत्तरा न्यूज ​परिवार कामाक्षी के साथ ही अपने सहयोगी टीडी बौड़ाई(टीडी भाई) को भी बधाई देती है। उन्होंने तमाम दिक्कतों के बाद जिस हौसले से बच्ची को पढ़ाई कामाक्षी ने उस हौसले को अपने प्रदर्शन से और ताकत दी है।