कड़ाके की सर्दी— यहां डीएम ने अगले दो दिन तक किया विद्यालयों में अवकाश,आंगनबाड़ी सहित कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों का रहेगा अवकाश

Severe winter – DM spent the next two days in schools, students from class one to 12, including Anganwadi, will have a holiday

awakash

डेस्क— कड़ाके की सर्दी को देखते हुए नैनीताल डीएम सविन बंसल ने मंगलवार और एक जनवरी को जिले के समस्त विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।

आदेश के तहत आंगनबाड़ी सहित सभी शासकीय और अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक के बच्चों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया है। हालांकि शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों को नियमित रूप से ड्यूटी पर आना होगा। इस आदेश का पालन नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

awakash

इधर उधमसिंहनगर जिला प्रशासन ने शीतलहर को देखते हुए उधमसिंहनगर में भी 31 दिसंबर और एक जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया है। इस आदेश के तहत सभी सरकारी,अर्द्धसरकारी और गैरसरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी अवकाश रहेगा।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….