सात वर्षीय शिवा को खा गया तेंदुआ , इस हालत में मिला शव

हल्द्वानी में बीती देर रात वन प्रभाग में तेंदुए ने निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के समीप रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक सात साल के…

n6195885811719475286387b35703267a53fd9f74d3b67aa4287640b7a9386c955bc47f34f0d9edace0489c

हल्द्वानी में बीती देर रात वन प्रभाग में तेंदुए ने निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के समीप रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक सात साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया है। सात वर्षीय शिवा अपनी दादी के साथ घर से बाहर आया था। तभी घात लगाकर बैठा तेंदुआ बच्चे को उठाकर ले गया।जिसको सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने ने रात भर चलाया अभियान चलाया, गुरुवार की सुबह छह बजे जंगल में शिवा का शव मिला है। तेंदुआ शव को धड़ से ऊपर पूरा खा गया था। सूचना मिलने पर एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को परिजन को मुआवजा संबंधी कार्रवाई के निर्देश दिया। वन विभाग अब तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगा। आसपास गस्त भी की जाएगी।