केरल। देश के दक्षिण में स्थित केरल राज्य के एर्नाकुलम से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के लिए जुटी भीड़ के मध्य तीन विस्फोट हुए। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार पहला धमाका लगभग सुबह 9 बजे हुआ, जिसके कुछ मिनटों में एक के बाद एक ब्लास्ट हुए। एर्नाकुलम के कलेक्टर के मुताबिक, घटना में 52 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 10 लोगों को गंभीर रूप से जलने के बाद कलामसेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अब घटना की जांच के लिए एनआईए और एनएसजी की टीमें केरल रवाना हो गई हैं।