Sensation- dead body of newborn girl found on farm in Almora
अल्मोड़ा, 18 दिसंबर 2020-अल्मोड़ा में आफीसर्स कालौनी के पास सससौं क्षेत्र में एक नवजात कन्या का शव मिलने से सनसनी(Sensation) फैल गई।
सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई कर शव पीएम को भेज दिया है। नवजात का जन्म 24-25 घंटे पूर्व का बताया जा रहा है|
अल्मोड़ा में कोरोना (corona) संक्रमण के 34 नये मामले, संख्या पहुंची 2837
शुक्रवार को खेत में काम कर रही एक महिला ने वहीं कूड़ें के ढेर के पास एक थैला देखा शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने थैला खोला तो उसमें कपड़ों में लिपटी नवजात कन्या का शव था। पुलिस के अनुसार आसपास कोई भी उस नवजात की शिनाख्त नहीं कर पाया। इसके बाद पंचनामा कर शव पीएम को भेज दिया गया है।(Sensation)
क्लिक करें youtube पर और पाएं उत्तरा न्यूज के ताजा वीडियों अपडेट