मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में रेडियोलॉजी विभाग में सीनियर रेजीडेंट की तैनाती, सभी उत्कृष्ट जॉंचे शुरू

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में डा. प्रतिभा द्वारा रेडियोलॉजी विभाग में सीनियर रेजीडेट के पद पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।इसके बाद अल्मोड़ा जिले…

IMG 20241212 WA0059

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में डा. प्रतिभा द्वारा रेडियोलॉजी विभाग में सीनियर रेजीडेट के पद पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
इसके बाद अल्मोड़ा जिले में दूरस्थ क्षेत्र से आए मरीजों को मुख्यतः गर्भवती महिलाओं को जांच का लाभ प्राप्त हो रहा है।
नोडल अधिकारी डॉ. अनिल पांडे ने बताया कि रेडियोलॉजी विभाग में लेवल-2 अल्ट्रासाउन्ड, एनटी स्कैन, कलर डॉपलर, टीवी स्कैन, न्यूरो-सोनोग्राफी, अल्ट्रा साउंड मैमोग्राफी समस्त रूटीन स्कैन, का लाभ प्राप्त हो रहा है।
बताया कि डार्क रूम असिस्टेंट भारती पलडिया महिलाओं की जांच में रेडियोलाजिस्ट को सहयोग कर रही है।
मेडिकल कालेज के बेस चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट द्वारा सेवाएं प्रदान करने के बाद राष्ट्रीय कार्यक्रमों विशेषतः जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना के लाभार्थियों के साथ-साथ अल्मोड़ा सहित नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ एवं चम्पावत के आम जन मानस को लाभ मिलेगा। साथ ही एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल कोर्स के छात्र-छात्राओं को अध्ययन में भी लाभ मिलेगा।