उद्घाटन मैच में मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने अल्मोड़ा चैलेंजर को 217 रनों से हराया
रानीखेत: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वाधान में सेना के नरसिंह मैदान में सोमवार से सीनियर पुरुष जिला लीग की शुरुआत हुई। उद्घाटन मैच में मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्मोड़ा चैलेंजर को 217 रनों से पराजित किया। समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस राहुल आनंद रहे।
मैच के दौरान मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 50 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज कपिल ने सर्वाधिक 80 रन जबकि अर्जुन धौनी ने नाबाद 55 रनों की शानदार पारी खेली। अल्मोड़ा चैलेंजर की ओर से दीपक ने 3 तथा विकास और यमन ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा चैलेंजर की टीम मेहरा स्पोर्ट्स के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और मात्र 17 ओवरों में 62 रन पर सिमट गई। मेहरा स्पोर्ट्स के राकेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक के साथ 5 विकेट चटकाए, वहीं गौरव ने भी हैट्रिक लेते हुए 3 विकेट लिए और विशाल ने 2 विकेट झटके।
मैच के अंपायर विजय आर्या और जितेंद्र बिष्ट रहे, जबकि हरप्रीत सिंह कंबोज ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के संरक्षक हिमांशु उपाध्याय, अनिल गोयल, संजय मेहरा, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, उप सचिव धीरज वर्मा, पंकज जोशी, दीप उपाध्याय, जयंत रौतेला, दीपक मेहरा, उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित गोयल और राहुल नेगी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एसोसिएशन के सचिव हर्ष गोयल ने जानकारी दी कि मंगलवार को रानीखेत क्लब और मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच मुकाबला होगा।